शिमला: राजधानी शिमला में महिलाओं व नाबालिक लड़कियों के प्रति आपराधिक मामले कम नही हो रहे है ।आये दिन जिले में आपराधिक मामले सामने आ रहे है जिसमे महिलाओ व लड़कियों के साथ अन्याय हो रहा है।।
ताजा मामले में शहर से 2 नाबालिक लड़कियों के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। ये दोनों लड़किया अलग अलग उपनगर से लापता हुई है।जिसमे यह घर से तो काम से निकली लेकिन देर रात तक जब घर वापिस नहीं आयी और कहीं पता नही चला तो अंत मे पुलिस में मामला दर्ज करवाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला सदर थाने का है निसमे कृष्णा नगर इलाके की 15 साल की नाबालिक लडक़ी मंगलवार को घर से बाहर निकली थी लेकिन देर रात होने पर जब वह घर नही लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की ओर सभी रिस्तेदारो में पता किया ।जब कहि पता नही चला तक सदर थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई ।
वही दूसरा मामला बालूगंज थाने का है ।जहाँ घनाहटी से एक 17 साल की नाबालिक लड़की सुबह घूमने आयी थी लेकिन मंगलवार देर रात तक वह घर नही लोटी ओर कहि भी उसकी कोई सूचना नही मिली।। परिजनों ने परेशान हो कर बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर से 2 नाबालिक लड़की के लापता होने से हड़कम्प मच गया है।।
एसपी मोहित चवाला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट