November 10, 2025

अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा कुपवी मे नायब तहसीलदार से मिला

शिमला।अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रोहड़ू मामले में न्याय की मांग को लेकर  प्रतिनिधिमंडल बुधवार को  बिंदी कल्याण की अध्यक्षता में  नायब तहसीलदार कुपवी से मिला और मामले में न्याय की मांग की तथा उनके   माध्यम से उपायुक्त व प्रदेश सरकार के लिए ज्ञापन सोपा गया!

 बिंदी कल्याण ने कहा कि जब तक मामले में न्याय नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस गंभीर मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

About Author