90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली छात्रों को शूलिनी यूनिवर्सिटी करेगा 100 फीसदी शुल्क माफ़, शूलिनी यूनिवर्सिटी प्रदान कर रहा है विश्व स्तरीय शिक्षा: चांसलर

 

शिमला, : भारत के अग्रणी निजी विश्वविद्यालयों में से एक शूलिनी यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश के वे छात्र जिन्होंने अपनी पात्रता परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें 100 प्रतिशत शुल्क माफ़ किया जाएगा। चांसलर प्रोफेसर पी. के. खोसला ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी हिमाचल के छात्रों को विशेष प्राथमिकता देता है और स्थानीय युवाओं के लिए विश्व स्तरीय अवसरों के द्वार खोलता है। हम हिमाचल के उन मेधावी छात्रों को जिन्होंने पात्रता परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है 100 प्रतिशत शुल्क माफ़ी प्रदान करेंगे ताकि वे विश्व स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रगतिशील पाठ्यक्रम, अत्याधुनिक अवसंरचना और अंतरराष्ट्रीय सहभागिताओं के साथ यह विश्वविद्यालय समग्र शिक्षा प्रदान करता है, जो छात्रों को वैश्वीकृत दुनिया में सफल होने के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी की उत्कृष्टता को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है। यह भारत के शीर्ष 15 यूनिवर्सिटीज में शामिल है और इसे एन.ए.एसी से ए प्लस ग्रेड मिला है, जिसकी सी.जी.पी.ए 3.33 है। प्रोफेसर खोसला ने कहा कि शूलिनी पेटेंट फाइलिंग में भी देश में अग्रणी है, जिसके पास 1,500 से अधिक पेटेंट हैं और इसका एच-इंडेक्स 115 से ऊपर है, जो किसी भी युवा भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए अत्यंत सराहनीय है। यह यूनिवर्सिटी एम.बी.ए, बीटेक, होटल मैनेजमेंट और मीडिया एवं कम्युनिकेशन जैसे कोर्सेज में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। प्रसिद्ध कंपनियां जैसे आई.बी.एम, डेलॉइट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सेंचर, जेनपैक्ट और सिप्ला यहां से नियमित रूप से प्रतिभाशाली छात्रों की भर्ती करती हैं। प्रोफेसर खोसला ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी के 28 देशों में 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग हैं। यहां मेलबर्न यूनिवर्सिटी और रॉयल होलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन जैसे विश्व प्रसिद्ध संस्थानों के साथ ड्यूल-डिग्री प्रोग्राम्स, विदेश में अध्ययन के अवसर, स्टूडेंट्स एक्सचेंजस और ग्लोबल इंटर्नशिप भी उपलब्ध हैं। यह यूनिवर्सिटी देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक प्रकाशस्तंभ बनकर उभरी है। 2009 में स्थापित यह यूनिवर्सिटी अकादमिक उत्कृष्टता, अत्याधुनिक शोध और समावेशी शिक्षा पर जोर देकर खासकर हिमाचल प्रदेश के छात्रों के लिए जीवन बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। दूरदर्शी नेतृत्व और ऑक्सफोर्ड, आई.आई.टी जैसे संस्थानों तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया से आए शिक्षकों की टीम के साथ, शूलिनी यूनिवर्सिटी भारत में उच्च शिक्षा की नई पहचान बना रही है और यह बदलाव हिमाचल की धरती से शुरू हो रहा है।

About Author