शिमला, शिमला शहर में उपनगरों से चल रही एच.आर.टी.सी टैक्सियों में 1 और 2 नंबर सीट आरिक्षत है। एच.आर.टी.सी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने शिमला शहर के सभी आर.एम को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि टैक्सियों में 1 और 2 नंबर सीटों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुनिक्षित करवाएं। वहीं उन्होंने सभी यात्रियों से भी अपील की है कि शहर में जहां कहीं भी इन टैक्सी सेवाओं में वरिष्ठ नागरिक यात्रा कर रहे रहे हैं। उन्हें सीट उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि शिमला में एच.आर.टी.सी 40 टैक्सी सेवाएं चला रहा है। इन टैक्सियों में विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों को शहर के विभिन्न उपनगरों से शिमला शहर के बाजार, अस्पताल आदि पहुंचने के लिए सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इन सेवाओं में आगे की 1 और 2 नंबर सीट वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरिक्षत है। वरिष्ठ नागरिक कहीं से भी टैक्सी में बैठेंगे यात्रियों को यह दो सीटें वरिष्ठ नागरिकों को देनी होगी।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा