,शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया गया जिला स्तरीय 75 वां हिमाचल दिवस, सुरेश भारद्वाज ने की अध्यक्षता

????????????????????????????????????

शिमला।।,हिमाचल प्रदेश आज 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। हिमाचल दिवस पर इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे शहरी विकास मन्त्री सुरेश भारद्वाज शामिल हुए। उन्होंने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। इस दौरान जिला मे उत्कृष्ट सेवाओ व बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

,शहरी विकास मंत्री ने हिमाचल दिवस की सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत के पीएम का संदेश प्राप्त हुआ है। स्वतंत्रता के बाद 15 अप्रैल 1948 को 30 रियासतों से हिमाचल बना। आज प्रदेश के जनता के प्रयासों से हिमाचल अग्रणी राज्यों की श्रेणी में है। 1948 में हिमाचल की साक्षरता दर 10 प्रतिशत थी जो आज आज साक्षरता में केरल के करीब हैं।उन्होंने कहा कि हिमाचल के अस्तित्व में आने के बाद यहाँ लोगों के सामने कई चुनोतियाँ थी। हिमाचल को आगे बढ़ाने में विभिन्न सरकारों का योगदान रहा है। प्रदेश सभी क्षेत्रों में आज देश के अन्य बड़े राज्यों की तुलना में बेहतर काम कर रहा है।

About Author