December 13, 2024

आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब

शिमला, : राजधानी शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक बार फिर चोर लूटेरे सक्रिय हो गए है और मरीजों को अपना निशाना बनाते हुए उनकी गाढ़ी कमाई लूट रहे है। ऐसा ही एक वाक्या आईजीएमसी अस्पताल के मैडीकल/रयूमैटोलॉजी ओपीडी के प्रतीक्षालय में पेश आया है, जहां पर एक मजबूर व रूग्ण स्त्री की अस्पताल में शातिरों ने जेब की काट दी है। इसी ओपीडी के विशेषज्ञ डाक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है और स्त्री के आस्तीन की कटे हुए जेब की फोटो भी शेयर की है। ऐसे में अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। अस्पताल में इससे पहले भी मरीज अपनी जमापूंजी लूटा चुके है और कई वारदातें सी.सी.टी.वी. में भी कैद हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली संदेहास्पद बनी हुई है।

 

About Author