शिमला, : राजधानी शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक बार फिर चोर लूटेरे सक्रिय हो गए है और मरीजों को अपना निशाना बनाते हुए उनकी गाढ़ी कमाई लूट रहे है। ऐसा ही एक वाक्या आईजीएमसी अस्पताल के मैडीकल/रयूमैटोलॉजी ओपीडी के प्रतीक्षालय में पेश आया है, जहां पर एक मजबूर व रूग्ण स्त्री की अस्पताल में शातिरों ने जेब की काट दी है। इसी ओपीडी के विशेषज्ञ डाक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है और स्त्री के आस्तीन की कटे हुए जेब की फोटो भी शेयर की है। ऐसे में अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। अस्पताल में इससे पहले भी मरीज अपनी जमापूंजी लूटा चुके है और कई वारदातें सी.सी.टी.वी. में भी कैद हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली संदेहास्पद बनी हुई है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा