शिमला, : राजधानी शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक बार फिर चोर लूटेरे सक्रिय हो गए है और मरीजों को अपना निशाना बनाते हुए उनकी गाढ़ी कमाई लूट रहे है। ऐसा ही एक वाक्या आईजीएमसी अस्पताल के मैडीकल/रयूमैटोलॉजी ओपीडी के प्रतीक्षालय में पेश आया है, जहां पर एक मजबूर व रूग्ण स्त्री की अस्पताल में शातिरों ने जेब की काट दी है। इसी ओपीडी के विशेषज्ञ डाक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है और स्त्री के आस्तीन की कटे हुए जेब की फोटो भी शेयर की है। ऐसे में अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। अस्पताल में इससे पहले भी मरीज अपनी जमापूंजी लूटा चुके है और कई वारदातें सी.सी.टी.वी. में भी कैद हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली संदेहास्पद बनी हुई है।
More Stories
शूलिनी विश्वविद्यालय और सामान्य सेवा केंद्रों ने 2050 तक 100% सकल नामांकन अनुपात प्राप्त करने के लिए रोडमैप प्रस्तुत किया
शूलिनी विश्वविद्यालय को मिला यूजीसी का कैटेगरी-1 दर्जा, भारत के अग्रणी स्वायत्त संस्थानों की सूची में हुआ शामिल
शूलिनी विश्वविद्यालय को मिला यूजीसी का कैटेगरी-1 दर्जा, भारत के अग्रणी स्वायत्त संस्थानों की सूची में हुआ शामिल