December 13, 2024

हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश पंजीकृत ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को भेजा ज्ञापन

 

शिमला: संयुक्त राष्ट्र संघ के महत्वपूर्ण निकाय में से एक यूनाइटेड नेशंस हुमन राइट्स काउंसिल को हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश पंजीकृत ने बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ एक ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से भेजा है, मानवाधिकार और जनजाति समुदाय के लिए काम करने वाली संस्था हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश ने बांग्लादेश के अंदर 6 अगस्त को हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को एक ज्ञापन भेजकर हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा को उजागर किया है ,जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है । अंतरराष्ट्रीय संगठन से अपील की गई है की एक फैक्ट फाइंडिंग मिशन बांग्लादेश के अंदर भेजा जाए, जिसमें हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर हुए अत्याचार की वास्तविक स्थिति का पता अंतर्राष्ट्रीय समाज को लग सके, वही ज्ञापन में बात रखी गई है कि सभी हिंदुओं को बंगलादेश के अंदर उचित सुरक्षा भोजन,खानपान और रहन-सहन की अंतरराष्ट्रीय सहायता उपलब्ध करवाई जाए, और हिंदुओं के लिए एक दीर्घकालिक योजना भी तैयार किया जाए ताकि बांग्लादेश के अंदर हिंदू सुरक्षित रह सके। हाटी विकास मंच के प्रांतअध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा कि बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय को जिस प्रकार से 6 अगस्त के बाद निशाना बनाया गया वह पूरे मानव समुदाय के लिए बहुत ही चिंता का विषय है यूएनएचआरसी को तत्काल हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं को बचाया जा सके। इस मौके पर हाटी विकास मंच के प्रान्त महासचिव संगठन मोहन शर्मा , डॉक्टर अनिल भारद्वाज सह सचिव सुरेंद्र ठाकुर , प्रान्त कोषाध्यक्ष बीएन भारद्वाज, हाटी विकास मंच शिमला यूनिट के अध्यक्ष सतपाल चौहान, सरिता वर्मा,ग्राहक पंचायत हिमाचल प्रदेश के संगठन मंत्री अधिवक्ता श्याम सिंह, चौहान ,एडवोकेट रोहन तोमर, सेवा राम सहित विभन्न संगठनों के बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे।।

About Author