चंबा, सलूणी: उपमंडल सलूणी के सलूणी-लंगेरा सड़क मार्ग पर आज एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह हादसा गगल के समीप हुआ। गनीमत यह रही कि वाहन सड़क से नीचे नहीं गिरा, अन्यथा भारी जनहानि हो सकती थी।
गाड़ी में लगभग 25 लोग सवार थे, जो एक शादी समारोह में जा रहे थे। हादसा समारोह स्थल से करीब 4 किलोमीटर पहले उस समय हुआ जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क पर ही पलट गई।
दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार से टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत