October 26, 2024

शिमला में घर से 5 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ मचा हड़कमप

शिमला में घर से 8 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ मचा हड़कमप
शिमला।
जिले में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जंगली जानवर अब घरों से बी छोटे बच्चो को उठा कर ले जाने लगे है। राजधानी में भी इस तरह का।मामला सामने आया है ताजा मामले में।  कनलोग के पास हौंडा शोरूम के साथ ढारे में रहने वाले बिहारी मजदूर की  5 साल का बच्चा तेंदुए ने उठा लीया है । लोगो ने जब हल्ला किया तब वहां लोगो ने मामले की शिकायत पुलिस लो शिकायत की ।
थाना न्यू शिमला से पुलिस की टीम मौका की रवाना है तथा थाना सदर से भी पुलिस की टीम गई है । पुलिस ने  वाइल्डलाइफ को भी सूचित कर दिया गया है।
राजधानी में इस तरह की यह पहली घटना है जब घर से किसी बच्ची को तेंदुआ उठा कर ले गया हो ।।
इससे पहले तेन्दुय के घर मे कुत्ते को उठा के ले जाने का मामला आ चुका है । वही लोगो को सड़कों पर भी तेंदुआ दिन दिहाड़े दिखाई दिया है।
कनलोग में बच्ची को तेंदुएं को उठा कर ले जाने  के  बाद लोगो मे दहशत फैल गयी है।
पुलिस ने सूचना मिलते ही अपने जवानों को बच्ची को ढूंढने के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोग व पुलिस बच्ची को झाड़ियों ओर जंगल मे ढूंढ रहे।है।
वही लोगों में भी डर का माहौल है कि उनका उसी रास्ते से देर शाम आना जाना रहता है ।अगर उनके साथ कोई हादसा हो सकता है।
।गौरतल है कि राजधानी शिमला शहर में अब तेंदुआ सड़को पर दिखना आम हो गया है। कभी सँजोली,कभी छोटा शिमला कभी समरहिल के रास्ते  मे स्थानीय लोगो को कई बार दिख चुके है।
बीते महीने कृष्णा  नगर में एक ब्यक्ति के घर मे तेंदुआ घुस गया था जहाँ उसने एक ब्यक्ति को घायल कर दिया था।  वन विभाग को भी इस बारे सूचना दी गयी थी लेकिन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई कदम नही उठाया और अब नतीजन कनलोग से एक 8 साल की बच्ची को तेंदुआ उठा कर ले गया।

About Author