December 22, 2024

शिमला समर फेस्टिवल की आखिरी सन्ध्या में कार्यक्रम के दौरन बढ़ी भीड़ बेहोश हुए 5 से 6 लोग पहुंचे आइजीएमसी ,


शिमला। राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल के दौरान आखरी संध्या पर गुरु रंधावा के गानों पर जहां लोग नाच रहे थे गा रहे थे इसी दौरान भीड़ बढ़ती गई और एक दूसरे के ऊपर धक्का-मुक्की होने लगी ऐसे में कई लोगों को आप पर चक्कर खाकर गिर गए बेहोश भी हो गए उन्हें आईजीएमसी ले जाया गया रात को उनका इलाज किया गया अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है

गौरतलब है कि बुधवार रात आखरी संध्या होने पर काफी संख्या में लोगों ने जश्न बनाया रिज मैदान पर सैकड़ों हजारों लोग नाच रहे थे गया रहे थे तभी लोगों में हड़कम्प मच गया जब लोग वहा चक्कर खा कर गिरने लगे
लोगो को ऐसे भीड़ में जान बचाना मुश्किल हो रहा था
ऐसे में एक लडक़ी जब बेहोश हो कर गिर गयी तभी वहाँ मौजूद लोगों ने उसे उठा कर आइजीएमसी पहुंचाया तभी अन्य 4 से 5 लोग भी बेहोश हो कर गिरने लगे मौके पर।मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया और वायरल हो गया कि ।

About Author