टीजीटी को सरकार का तोहफा, 1255 शिक्षक इसी सत्र से तय लाभ के हकदार 

शिमला. कैबिनेट मीटिंग से पहले हिमाचल सरकार ने टीजीटी को तोहफा दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा तय प्रक्रिया पूरी करने के बाद सरकार ने 1255 टीजीटी को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं इस बारे में अधिसूचना भी हो गई है यह शिक्षक 2 साल के अनुबंध सेवा काल की अवधि पूरी कर चुके थे अब वे नियमित शिक्षकों को मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे. वही, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने 1255 टीजीटी को नियमित करने के आदेश करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डर मामराज पुंडीर ने आदेश जारी करने और 1255 शिक्षको को इसी सत्र से लाभ देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. अधिसूचना के साथ ही शिक्षकों के नाम की सूची भी जारी कर दी गई है

You may have missed