आईजीएमसी के सरकारी लैब में अब 24घण्टे होंगे निशुल्क टेस्ट मरीजो को मिलेगी बड़ी राहत 

Featured Video Play Icon

शिमला। अाईजीएमसी प्रशासन ने अब सरकारी लैब में ही 24 घंटे साताें दिन इंडाेर अाैर इमरजेंसी में अाने वाले मरीजाें के टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षाें, सीएमअाे अाैर क्लीनिकल नाेडल अाॅफिसराें काे अादेश जारी कर दिए हैं कि जाे भी मरीज एडमिट हाेंगे या फिर इमरजेंसी में पहुंचेंगे। उनके सैंपल ब्लड बैंक के सामने खाेली गई सरकारी लैब में ही करवाएं। इसमें बकायदा लिस्ट जारी की गई है, जिसमें उन सभी टेस्ट के नाम है, जाे सरकारी लैब में निशुल्क हाेंगे। इससे जहां मरीजाें की परेशानी बचेगी वहीं उन्हें अब टेस्ट के लिए पैसा खर्च करने की जरूतर नहीं रहेगी। क्याेंकि अभी तक यदि इसमें नार्मल टेस्ट भी करवाने हाेते हैं ताे 300 से 400 रुपए तक खर्च हाे जाते हैं। अस्पताल में एडमिट हाेने या इमरजेंसी में अाने वाले सभी मरीजाें के रूटीन के टेस्ट सबसे पहले किए जाते हैं। एेसे में इन टेस्टाें के फ्री हाेने से भी मरीजाें काे काफी फायदा मिलेगा।

अभी तक यह थी व्यवस्था
अभी तक अाईजीएमसी में सरकारी लैब केवल सुबह 9:30 से दाेपहर 12 बजे तक कार्य करती थी। इसमें भी टेस्ट की फीस चुकानी पड़ती थी। वहीं उसके बाद मरीजाें काे एसअारएल लैब में सैंपल देने पड़ते थे। दाेपहर 12 से दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक यहीं पर सैंपल लिए जाते थे। यहां पर भी सरकारी दराें पर ही पैसा चुकाना पड़ता है, मगर लाेगाें काे लंबी कताराें में लगना पड़ता है। एेसे में अब सरकारी लैब में टेस्ट हाेने से लाेगाें काे सुविधा मिलेगी क्याेंकि सरकारी लैब में मरीज अपने सैंपल अासानी से दे सकेंगे। हालांकि एसअारएल में भी लाेग सैंपल दे सकेंगे।

यह टेस्ट हाेंगे फ्री
यूअाईबीसी, अायरन प्राेफाइल, डी-डाइमर, फाइब्रिनाेजेन, एपीटीटी, एसीअार, फैरिटिन, एचबी एएलसी, एडीए, लिपासे, जीजीटी, एबीजी, एएमअाई, एचएस सी ट्राॅप, प्राेकैल्सिटाेनिन, अायाेनिजेड कैल्शियम, लिथियम, मैग्निशियम, फास्फाेरस, सीके नैक, सी ट्राॅप टी, एनटी प्राे, माइक्राेएल्बुमिन, एचएस सीअारपी, एस इलेक्ट्राेलाइट्स, एचबी, ईएसअार, सीबीसी, डीएलसी, पीटी/अाईएनअार, एस शुगर, एस यूरिया, एस क्रेटिनिन, एस बिलिरूबिन टी अाैर बी, एएलपी, एसटी प्राेटीन, एस एल्बुमिन, एस कैल्शियम, एस पाेटाशियम, एस साेडियम, एस एलडीएच, एस एमिलैस, यूरिक एसिड, लिपिड प्राेफाइल, काॅलेस्ट्राल, एचबी एसएजी, एचसीएजी, एचअाईवी, रियूमेटाेड फेक्टर, एंटि स्ट्रेप्टाेलाइसिस-अाे, सीएसएफ/प्लियूरल फ्लूड/एसिटिक फ्लूड बाॅयाेकैमिस्ट्री, ट्रू नैट, अल्ट्रासाउंड अाैर एक्सरे।

काेट
मुख्यमंत्री के अादेशानुसार अाईजीएमसी में अब इंडाेर अाैर इमरजेंसी में अाने वाले मरीजाें के लिए इमरजेंसी लैब शुरू कर दी गई है। इस लैब में अब 24 घंटे मरीजाें के सैंपल लिए जाएंगे। उन्हें इसके लिए काेई पैसा चुकाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षाें  सीएमअाे अाैर क्लीनिकल नाेडल अाॅफिसराें काे अादेश जारी कर दिए हैं। जाे भी मरीज एडमिट हाेगा या इमरजेंसी में अाएगा उनके सैंपल अब वहीं भेजे जाएंगे।
डॉ जनक राज ,एमएस आईजीएमसी

About Author