शिमला मोहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश होंगे.उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश के पद से हिमाचल हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है.हिमाचल के निवर्तमान मुख्य न्यायधीश आर मलिमथ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश लगाया गया है.मोहम्मद रफीक राजस्थान के मूल निवासी हैं। उनका जन्म 25 मई, 1960 को हुआ. मोहम्मद रफीक ने जयपुर यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री लेकर 24 की उम्र में राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत की शुरू की. 15 मई 2006 को वह राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए. वह दो बार अलग-अलग समय पर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रहे हैं।13 नवंबर 2019 को जस्टिस मोहम्मद रफीक मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रहे.इसके 4 माह बाद ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मोहम्मद रफीक को अहम जिम्मेदारी देते हुए ओडिशा हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की तथा अप्रैल 2020 में मोहम्मद रफीक ओडिशा हाई कोर्ट के 31वें चीफ जस्टिस बने थे. जनवरी 2021 को उन्होंने मध्य प्रदेश के 26वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी.
न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक होंगे हिमाचल हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार