- शिमला।हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए 27 सिंतबर से खोलने का फ़ैसला सरकार ने लिया है। 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। हफ्ते में 3 दिन दो कक्षाओं के विद्यार्थी आएंगे जबकि अगले तीन दिन बची दो कक्षाओं के विद्यार्थी आएंगे। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने पहले ही Sops भी जारी कर दी है। कैबिनेट में 8000 पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति करने का निर्णय भी लिया गया है। सुंदरनगर Training Institute & Rangres Collage का नाम बदलकर हिमाचल फारेस्ट अकादमी रखने का फ़ैसला लिया गया है।
राजस्व विभाग में 20 पद नायाब तहसीलदार के भरने को मंजूरी मिल मिली है। मुख्यमंत्री चार धाम योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। हिमाचल गृहणी सुविधा योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, हिमाचल हेल्थ केअर योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री हेल्थ केअर योजना रखने व सहारा योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री सहारा योजना रखने पर मोहर लगाई गई है।
More Stories
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव
सीएम सुक्खू ने पेश किया अपना पहला बजट बोले ग्रीन राज्य की तरफ सरकार फोकस बजट में पांच साल का दृष्टिकोण,रोजगार के अवसर भी होंगे पैदा विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक