भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक आयोजित

शिमला:भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल कुनिहार इकाई की बैठक संघ के प्रधान ओपी भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महासंघ के महामंत्री इंद्रपाल शर्मा वह जिला महामंत्री श्यामानंद विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक में प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को प्रदेश महासंघ की गत दिनों मंडी में हुई बैठक में लिए गए निर्णय की विस्तृत जानकारी दी तथा सबसे एकजुट होकर के संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक में पेंसिल रॉकी प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सरकार से 65 70 75 वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मूल वेतन में जोड़े जाने 11% महंगाई भत्ते की किस्त का एकमुश्त भुगतान किए जाने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू किए जाने प्रदेश स्तर पर संयुक्त सलाहकार समिति का गठन किए जाने तथा कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त पेंशनरों को हर महा मिलने वाली पेंशन का स्थाई भुगतान किए जाने की मांग की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की यदि सरकार समय रहते इन मांगों को स्वीकार नहीं कर नहीं करती तो प्रदेश महासंघ द्वारा लिए जाने वाले निर्णय के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में महासंघ के महामंत्री मनीराम उप प्रधान जगदीश चंदेल वित्त सचिव राजेंद्र दीवान सचिव रामस्वरूप रमेश नाथ धनीराम रमेश चंद विरेंद्र कुमार मनमोहन शर्मा मोहन लाल जोशी गोपाल कृष्ण जियालाल रामप्रसाद कंचनमाला शांता कश्यप उपस्थित रहे।

About Author