शिमला – कुसुम्पटी के बेओलिया में डंगा गिरने से मेहली- शोघी की सड़क अवरुद्ध , फ़िलहाल कोई जानी नुकसान नहीं

Featured Video Play Icon

शिमला:जिले में बरसात के बाद अब भूस्खलन के मामले सामने आने लगे हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है ।
ताजा मामले में
कुसुम्पटी के बेओलिया में डंगा गिरने से मेहली- शोघी की सड़क अवरुद्ध हो गया है। डंगा गिरने में कोई जानी नुकसान नही हुआ है  लेकिन मार्ग बंद हो गया है। गोरतलब है की इनदिनों सेब सीजन चला हुआ है और सारे सेब के ट्रक मेहली शोघी बायपास से ही जाते है। ऐसे में सेब के ट्रक फस गए है। उन्हें उन्हें बेकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है।जिससे शहर में जाम लग रहा है।बीते रविवार को  ब्रोकहोस्ट में बीच सड़क और मालवा आने से ब्रोकहोस्ट से विकासनगर को जाने वाला मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया था। मलवा गिरने से पैदल जाने के मार्ग भी अभी बाधित हुआ था । वही खलीनी के  मिस्चेम्बर में एक पेड़ के  बीच सड़क में गिर जाने से खलीनी से बीसीएस जाने वाले मार्ग पर बड़ी गाड़ियों के लिए।मार्ग बंद हो गया था ।  जबकि छोटी गाड़ियां पेड़ के नीचे से जा रही थी।।

About Author