शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) की मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अधिष्ठाता अध्ययन, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी एवं हपुटवा और हपुटा के अध्यक्ष सदस्य के रूप में रहेंगे। यह कमेटी विश्वविद्यालय प्राध्यापकों की मांगे जैसे की परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक 250 से 500 रुपए करना। विभाग के अध्यक्ष का वित्तीय अधिकार जो की वर्तमान में 500 रुपए है इसे बढ़ाकर 50000 तक करना शामिल है। इसके साथ साथ हपुटवा की दो मुख्य मांगे जैसे की शिक्षकाें के मकानों के वितरण की मीटिंग वर्ष में दो बार करना और प्रमोशन यानी कीसीएस की मीटिंग भी वर्ष में दो बार करना शामिल है। संघ के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास एवं महासचिव डॉ अंकुश भारद्वाज ने कार्यकारी वीसी प्रो. एसपी बंसल और उपकुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा का आभार जताया।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल