September 17, 2024

,आश्वाशन के बाद चिकित्सको की पेन डॉउन हडताल खत्म , अब अस्पतालों में काल्ले बिल्ले लगाकार काम करेंगे डाक्टर

शिमला: प्रदेश में डाक्टर अब हड़ताल नहीं, बल्कि काल्ले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। पंजाब मैडीकल ऑफिसर एसोसिएशन की तर्ज पर हिमाचल में डाक्टरों ने हड़ताल को फिलहाल रोक दिया है। इसको लेकर हिमाचल मैडीकल ऑफिसर एसोसिएशन की शुक्रवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम बदन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान मैडीकल ऑफिसर संघ के महासचिव पुष्पेंद्र वर्मा ने पंजाब मैडीकल ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक जो स्वास्थ्य मंत्री और वहां गठित कमेटी के साथ हुई, उसके सार ङ्क्षबदुओं के बारे में सबको अवगत करवाया। पंजाब सरकार की तरफ से यह आश्वासन है की अगले 3 से 4 दिनों के भीतर इन सिफारिशों को ठीक कर दिया जाएगा। उसके बाद वहां की संयुक्त कार्यकारिणी मैडीकल ऑफिसर संघ ने  फैसला किया कि वह 4 दिन तक अब आगे कोई हड़ताल नहीं करेंगे और केवल काले बिल्ले लगाकर करेंगे। वहीं सुबह गेट मीङ्क्षटग्स करेंगे। उसी की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी सभी की एकमत राय है कि और जैसे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी डाक्टरों से आह्वान किया है और आश्वासन दिया है कि उनकी भी इन सिफारिशों पर पूरी नजर है और डॉक्टरों के साथ कोई धोखा नहीं किया जाएगा। तो संघ ने यहां भी फैसला किया कि जैसे पंजाब में 4 दिन के लिए हड़ताल को रोका है उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी इसको 4 दिनों तक रोका जाएगा और अगर यह अनुचित सिफारिशें वापस नहीं ली गई तो जैसे पंजाब मैडीकल ऑफिसर एसोसिएशन 4 दिन के बाद पंजाब में पूर्ण रूप से हड़ताल कर देंगे तो उसके साथ-साथ ही हिमाचल प्रदेश के डाक्ट्र्स भी हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएंगे। तब तक प्रदेश के सभी चिकित्सक कल से यहां पर भी पंजाब की तर्ज पर आज से काले बिल्ले लगाकर सुचारू रूप से काम करेंगे। बैठक में मैडीकल टीचर्स एसोसिएशन, टांडा की तरफ से डा. आर.के. अबरोल, आर.डी.ए. टांडा की तरफ से डाक्टर अभिमन्यू पटियाल और डाक्टर अंकुर, आर.डी.ए. मंडी  मैडीकल कॉलेज की तरफ से डॉक्टर विशाल जंवाल और डॉक्टर रोशन ठाकुर, आर.डी.ए. आई.जी.एम.सी. की तरफ से डॉक्टर विक्रम ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। इसके अलावा प्रदेश चिकित्सक संघ के उपाध्यक्ष डा. राजेश राणा, डा. चांदनी राठौर, कोषाध्यक्ष डाक्टर प्रवीण चौहान, संयुक्त सचिव डा. दुष्यंत ठाकुर, मंडी जिला प्रधान डा. विकास ठाकुर, महासचिव डाक्टर विजय राय, कांगड़ा जिला के प्रधान डा. मनोज ठाकुर, महासचिव डा. सनी धीमान, चंबा जिला के प्रधान डा. दिलबाग ठाकुर, आर.डी.ए. हमीरपुर मैडीकल कालेज से डाक्टर अभिषेक ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

About Author