शिमला।जिले में।सर्दिया शुरू हो गयी है ऐसे में यदि सावधानी न बरती तो बड़ा हादसा हो सकता है ताजा मामले में
कुमारसैन उपमंडल के कोटगढ़ की जरोल पंचायत के शीलाजान में अंगीठी की गैस लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 7 बेहोश हो गए. ये मजदूर रेणुका सिरमौर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. 7 लोगो को बेहोशी की हालत में कोटगढ़ अस्पताल में लाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुमारसैन अस्पताल भेजा जा चुका है.
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*