शिमला:जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है ।पुलिस के प्रयासों के बाद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे है। आये दिन पुलिस तस्करो को पकड़ भी रही है।
ताजा मामले में ढली पुलिस ने सोमबार रात को मशोबरा मोड़ पर एक गाड़ी जिसमें 2 लोग सवार थे उनसे आधा किलो चरस कुल 532 ग्राम पकड़ी है। ये कहि बेचने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढली पुलिस सोमबार रात जब गस्त कर रही थी तो तभी छराबड़ा की ओर से एक बेलोनो कार नंबर एचपी 07डी-2117 बड़ी तेजी से आई ।पुलिस ने जब गाड़ी रोकने को कहा तो वो जल्दी का बहाना लगाने लगे।पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस को गाड़ी में बैठे दो लोग जिसमे आर्यन सिंह व मानबहादुर की तलाशी ली तो उनके पास से 532 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस को शक है कि ये किसी तस्कर से जुड़े हुए है और तस्करी कर चरस को बेचने जा रहे थे। इससे पहले भी ढली पुलिस ने चिट्टा व चरस तस्करो को पकड़ा है बाबजूद इसके नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे है।। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है की ये चरस कहा से लाये ओर कहा बेचना था ।
More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी ,दो की मौत
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई