शिमला:भाजपा मंडल कसुमपटी के अध्यक्ष जितेंद्र पर हुए हमले को लेकर अब माहौल गरमा गया है। अब भाजपा के जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता भी जितेंद्र के समर्थन में उतर गए है। मंगलवार को शिमला में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने आरोप लगाया कि कसुमपटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह की शह पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका पर हमला हुआ है। यह हमला पूर्व नियोजित था। रवि मेहता ने कहा कि गत 8 वर्षों से कसुमपटी विधानसभा में गुंडागर्दी चरम पर है, जिसका उदाहरण 1 अगस्त को चमयाणा पंचायत के टिपरा-धड़ोग गांव के समीप देखने को मिला। इस गुंडागर्दी व घिनोने कृत्य का भाजपा जिला शिमला पुरजोर विरोध करती है। रवि मेहता ने कहा कि नशा माफिया और भू माफिया को कांगे्रस का सरंक्षण प्राप्त है। आने वाले दिनों में उनकी कारगुजारी को जनता के सामने लाएंगे। वहीं सक्षम गुडिय़ा बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, कसुमपटी से 2017 में भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन व मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका ने कहा कि पंचायत राज चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का भारी मात्रा में विजय होना विधायक की और उनके समर्थकों की बौखलाहट है। भाजपा के सामान्य कार्यक्रताओं व समर्थकों पर आए दिन डराने धमकाने का काम हो रहा है, जिसकी शिकायत शासन व प्रशासन तक भी आए दिन निरंतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि मुखयमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार के कसुमपटी विधानसभा में चल रहे विकासात्मक कार्य भी कांग्रेस की बौखलाहट का नतीजा है। वहीं हमले को लेकर भाजपा मंडल कसुमपटी के अध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए राजू के साथ उनकी कोई पुरानी रंजीश नहीं है। आरोपी राजू ने दो बार बंदूक से फायर करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही बार मिस हो गई। अगर इस दौरान बंदूक चल पड़ती तो उसी समय जान जानी थी। जितेंद्र ने कहा कि जब वे वृक्षा रोपण कार्यक्रम में लंबीधार गए थे तो वापिस आते समय टिपरा के पास राजू ने सड़क पर बंदूक दिखाकर गाड़ी रोक दी। बड़े मुश्किल से इस दौरान जान बचाई। राजू ने इस दौरान बंदूक के पिछली ओर से गाड़ी के बोनट में भी मारा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजू को गिरफतार किया है। मामले के लेकर अभी पुलिस की जांच भी जारी है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा