September 17, 2024

हिमाचल के इतिहास में पहली बार विधानसभा में महिला पुलिस ने सीएम को दिया गार्ड ऑफ ऑनर 

शिमला। विधानसभा के इतिहास में पहली बार महिला पुलिस कर्मियाें ने सीएम काे गाॅर्ड अाफ अाॅर्नर दिया। इससे पहले पुरूष पुलिस कर्मी ही गाॅर्ड अाॅफ अाॅनर देते थे। साेमवार से विधानसभा का माॅनसून सत्र शुरू हुअा। इस दाैरान जैसे ही सीएम जयराम ठाकुर सुबह विधानसभा गेट पर पहुंचें महिला पुलिस कर्मी की 10 सदस्यीय टीम ने उन्हें गाॅर्ड अाॅफ अाॅनर दिया। इस दाैरान डीजीपी संजय कुंडू भी माैजूद रहे। यहां पर माैजूद लाेगाें ने इस एेतिहासिक क्षण काे अपने माेबाइल कैंमराें में भी कैद किया।

गोरतलब है कि प्रदेश पुलिस महिलाओ को आगे लाने के लिए काम कर रही है। डीजीपी संजय कुंडु ने महिला पुलिस को आगे लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन कर रही है।
डीजीपी ने महिला को शशक्त करने के लिए वीरांगना ऑन वील कार्यक्रम भी शुरू किया है जिसमे प्रदेश के सभी थानों में एक महिला पुलिस स्कूटी पर तैनात रहेगी और किसी भीआपात स्थिति में महिला को हेल्प करने के लिए तैयार रहेगी।
इसी कड़ी में सोमबार को जब विधानसभा के लिए सीएम जयराम विधानसभा परिसर में पहुचे उन्हें महिला पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे वहां मौजूद महिला पुलिस को गर्व महसूस हुआ ।

About Author