शिमला। विधानसभा के इतिहास में पहली बार महिला पुलिस कर्मियाें ने सीएम काे गाॅर्ड अाफ अाॅर्नर दिया। इससे पहले पुरूष पुलिस कर्मी ही गाॅर्ड अाॅफ अाॅनर देते थे। साेमवार से विधानसभा का माॅनसून सत्र शुरू हुअा। इस दाैरान जैसे ही सीएम जयराम ठाकुर सुबह विधानसभा गेट पर पहुंचें महिला पुलिस कर्मी की 10 सदस्यीय टीम ने उन्हें गाॅर्ड अाॅफ अाॅनर दिया। इस दाैरान डीजीपी संजय कुंडू भी माैजूद रहे। यहां पर माैजूद लाेगाें ने इस एेतिहासिक क्षण काे अपने माेबाइल कैंमराें में भी कैद किया।
गोरतलब है कि प्रदेश पुलिस महिलाओ को आगे लाने के लिए काम कर रही है। डीजीपी संजय कुंडु ने महिला पुलिस को आगे लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन कर रही है।
डीजीपी ने महिला को शशक्त करने के लिए वीरांगना ऑन वील कार्यक्रम भी शुरू किया है जिसमे प्रदेश के सभी थानों में एक महिला पुलिस स्कूटी पर तैनात रहेगी और किसी भीआपात स्थिति में महिला को हेल्प करने के लिए तैयार रहेगी।
इसी कड़ी में सोमबार को जब विधानसभा के लिए सीएम जयराम विधानसभा परिसर में पहुचे उन्हें महिला पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे वहां मौजूद महिला पुलिस को गर्व महसूस हुआ ।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा