बारिश के कारण सर्कुलर मार्ग पर डंगा बना खतरा, यातयात किया डाइवर्ट

Featured Video Play Icon

शिमला । राजधानी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और लिफ्ट के बीच डंगा गिरने की कगार पर पहुंच गया है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने एहतियातन यहां से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये व्यवस्था आज रात तक रहेगी और कल सुबह स्थिति को देखते हुए इस पर आगामी कार्रवाई की जाएगी । डीएसपी ट्रैफिक अजय कुमार ने बताया कि यहां पर खतरा बन चुके पेड़ को काट दिया गया है और फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और अभी छोटा शिमला की दिशा से यातायात को सब्जी मंडी संपर्क मार्ग तक और दूसरी तरफ गुरुद्वारा बस अड्डे तक यातायात को जारी रखा गया है जबकि करीब 200 मीटर के दायरे में यातायात रोका गया है सबसे अधिक मुश्किल है कल स्कूली बच्चों और ऑफिस आने वाले कर्मचारियों के समक्ष होगी जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए या तो पैदल रास्ता अपनाना होगा या वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी ।

About Author