February 12, 2025

धमाकेदार DJ एल्बम तुल्डूम नॉन स्टॉप रिलीज 

Featured Video Play Icon

शिमला। SMS प्रोडक्शन की नई धमाकेदार DJ एल्बम तुल्डूम नॉन स्टॉप रिलीज़ हो गई है। जिसमे अपने स्वरों से सजाया है। श्याम ठाकुर, और संजय ठाकुर ने, सगीत दिया है। हिमाचल के प्रसिद्ध सांगितकार राकेश डोगरा ने, और इस एल्बम को फिल्माया है, व निर्देशन किया है। संजय ठाकुर ने, बता दें की इस एल्बम को हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, माता शिकारी, जंजेहली, चायल सोलन, शिमला माल रोड, रिज मैदान, और क्रेगनेनो, मशोबरा, मे फिल्माया गया है। इस एल्बम के सभी छः गीत बहुत ही सुंदर तरीके से फिल्माएं है। यह एल्बम sms chowasi के बैनर तले बनाई गई है। जबकि इस एल्बम को प्रोडूस किया चंपा sms ठाकुर ने किया है। इस एल्बम मै जितने भी किरदार है सभी ने बहुत अच्छी तरह से अभिनय किया है।

About Author