शिमला,सी.बी.एस.ई. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में साक्षी भारद्वाज ने 90 प्रतिश्त अंक लेकर डंका बजाया है। साक्षी भारद्वाज शिमला के कनवेंट जीजस एंड मैरी स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पास की है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय स्कूल की अध्यापिका किरण राठौर, पिताजी मस्त राम भारद्वाज, माता कमला भारद्वाज व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यरत फिजिक्स के प्रोफेसर प्रदीप भारद्वाज को जाता है। जिन्होंने पढ़ाई में काफी ज्यादा मदद की है। इस लडक़ी ने ना केवल अपने माता पिता व अध्यापक ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र सहित प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। साक्षी के पिताजी मस्तराम नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है। उन्होंने साक्षी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल