शिमला। जिला पुलिस ने सेब लेने के लिए आए फर्जी चेसिस नंबर का ट्रक पकड़ा है। यह ट्रक मंडियों में सेब लेने की फिराक में था। नाका बैरियर बलग में पुलिस की टीम ने देर शाम को एक ट्रक नंबर RJ19GJ- 2880 को रोका। उक्त ट्रक के चेसिस नंबर MB1A3GDD2NALM 0665 और इंजन नंबर NLHZ 405038 ये थे, लेकिन जब RC चेक करने पर ट्रक की बॉडी यानी चेसिस नंबर MB1A3GDD0NAKM2282 और इंजन नंबर NKHZ 408968 इससे अलग पाया गया। ट्रक में मंगा राम S/O चन्ना राम R/O वीपीओ बिंजवड़िया तहसील ओसिया पीएस मथानिया जिला जोधपुर राजस्थान और एक अन्य व्यक्ति दौला राम पुत्र पाबू राम निवासी बिंजवाड़िया पीओ बिंजवाड़िया तहसील ओसिया जिला जोधपुर सवार थे, इनको मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसआई रोशन लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
केस एफआईआर नंबर 25/22,IPC की धारा 420, 473, 34 के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार इस ट्रक की चेसिस को क्यों बदला गया था।
गौर रहे कि सेब सीजन के दौरान ऊपरी शिमला में काफी अधिक धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। जिला शिमला के पुलिस स्टेशन में दर्जनों ऐसे मामले दर्ज है, जिसमें बाहरी राज्य के कुछ ट्रक सेब लेकर गायब हो जाते हैं। बाद में जब इसकी जांच होती है तो पता लगता है कि ट्रक के सभी डाक्यूमेंट्स फर्जी थे। ऐसे में अब पुलिस ने जगह जगह पर नाके लगाए हुए है, ताकि इस तरह की फर्जीवाड़े से बागवानों को बचाया जा सके।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा