सोलन
हिमाचल के प्रवेशद्वार परवाणू के टीटीआर होटल में रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण 11 लोग फंस गए हैं। पुलिस और अग्निश्मन विभाग की टीम मौके पर लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना करीब 1:45 की है। जब पर्यटक केबल कार से होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली बीच में ही फंस गई
इससे ट्रॉली में बैठे 11 लोगों की सांसें हवा में अटक गईं। बताया जा रहा है सभी को निकाल लिया गया है वहीं एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है
More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी ,दो की मौत
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई