शिमला के यूएस क्लब मे बिजली विभाग के दफ्तर में लगी भीषण आग ,

शिमला ।
यूएस क्लब स्थित बिजली बाेर्ड के दफ्तर में आग लगी है। शाॅट सर्किट इसका कारण माना जा रहा है। मालराेड़ से अग्निशमन विभाग की टीम माैके पर पहुंची हैं, आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दाेपहर लगभग 12 बजे यूएस क्लब स्थित बिजली बाेर्ड के दफ्तर में अचानक आग लग गई। यहां पर कुछ कर्मचारी माैजूद थे, उन्हाेंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हाे सके। देखते ही देखते आग चाराें तरफ फैल गई। ऐसे में अब पूरा भवन आग की चपेट में आ गया है। वहीं, पुलिस के जवान भी माैके पर पहुंच गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी ज्याेति कुमार का कहना है कि मैं अपनी गाड़ी काे यूएस क्लब में पार्क कर रहा था। इसी बीच मुझे धुंए का गुब्बार उड़ता हुआ दिखाई दिया। माैके पर पहुंचा ताे देखा आग चाराें तरफ फैल गई थी। हमने आग काे बुझाने के लिए प्रयास किए, लेकिन ये नाकाफी थे।

लक्कड़ी का बना हुआ दफ्तर, अन्य घराें काे भी खतरा
बिजली बाेर्ड का ये दफ्तर पूरा लकड़ी से बना हुआ है। ऐसे में आग तेजी से फैल रही है। यहां पर साथ में ही एसजेपीएनएल का भी दफ्तर हैं। कुछ हैरिटेज भवन भी हैं। हालांकि, फायर कर्मियाें ने आग बुझाने के लिए पूरी ताकत झाेंक दी है, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हाे रहा है। वहीं, एसपी शिमला माेनिका भंटुगरू भी माैके पर पहुंच गई हैं। पुलिस के जवानाें के आसपास के घराें काे भी खाली करवा दिया है। हालांकि, अभी ये पता नहीं लग पाया है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है।

About Author