सोलन दिल्ली ,पंजाब के बाद दिन प्रतिदिन बढ़ रही आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता के बाद अब हिमाचल में भी भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने क्रम लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमबार को भी कंडाघाट की रहेड़ पंचायत के संवांगांव में भारी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा , जिसमें एच डी शर्मा जी ,एस एस जोगटा जी , राजीव शर्मा जी , रीता ठाकुर व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।सायरी पंचायत की प्रधान अंजू राठौर ने बताया कि आज एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे लोगो ने स्वेछा से आम आदमी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की ओर पार्टी में शामिल हुए
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल