शिमला।
राजधानी शिमला में मंगलवार को भारी बारिश व ओलावृश्टि के कारण आइजीएमसी के आपातकाल में पानी भर गया ।पानी भी लगातार आता रहा जिससे आइजीएमसी के आपातकाल व माइनर ओटी में पूरी तरह पानी भर गया ।पानी भर जाने के कारण मरीजो में भी भगदड़ मच गई मरीज बेड पर बैठे रहे तीमारदार बाहर जाने को मजबूर हो गए । यही नही बारिश के पानी के कारण मरीजो के ईलाज के लिए रखा गया सामान भी खराब हो गया। माइनर ओटी में पानी भरने से मरीज के ईलाज में परेशानी आयी जिससे मरीजो को समय पर ईलाज नही मिल पाया । वही सूचना मिलते ही सफाई कर्मी पानी हटाने आये लेकिन अधिक पानी होने के कारण उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।. वही स्पेशल वार्ड नंबर 606 ओर 605 में पानी भर जाने से मरीजो को परेशानी उठानी पड़ी।यहाँ छत से सीधा पानी वार्ड के गिर रहा था
यह पहला मौका नही है जब बरसात में अस्प्ताल में पानी भर जाता है लेकिन अस्प्ताल प्रशासन की लचर ब्यवस्था मरीजो पर भारी पड़ रही है। बरसात अभी शुरू नही हुई है लेकिन भारी बारिश ने 1 घण्टे में भी आइजीएमसी आपातकाल विभाग में पानी भर दिया।।आज
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार