शिमला : राजधानी शिमला में मंगलवार को दोपहर बाद बारिश सहित ओले गिरने से रिज मैदान पर अंधेरा हो गया ओले गिरने से लोग इधर उधर भागने लगे दिन के 3 बजे ही रात 8 बजे जैसा अंधेरा हो गया गर्मी से काफी राहत मिलने से सैलानीयों के चेहरे खिले हुए है जबकि बागवान काफी परेशान है, आसमान से ओले कहर बनकर किसान बाग़वानो के लिए बरस रहे है |
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 6 तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वनुमान है, प्रदेश में गर्मी से लोगों को निजात मिलने वाली है ||
More Stories
60 मेगावाट एनएमएचईपी की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक संचालित
कुफरी में एचआरटीसी बस और ट्राले में टक्कर, तीन घायल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मानसून के अंतिम दिन शांति प्रिय ढंग से चली कार्यवाही