शिमला : राजधानी शिमला में मंगलवार को दोपहर बाद बारिश सहित ओले गिरने से रिज मैदान पर अंधेरा हो गया ओले गिरने से लोग इधर उधर भागने लगे दिन के 3 बजे ही रात 8 बजे जैसा अंधेरा हो गया गर्मी से काफी राहत मिलने से सैलानीयों के चेहरे खिले हुए है जबकि बागवान काफी परेशान है, आसमान से ओले कहर बनकर किसान बाग़वानो के लिए बरस रहे है |
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 6 तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वनुमान है, प्रदेश में गर्मी से लोगों को निजात मिलने वाली है ||
More Stories
शिमला के ऐतिहासिक तारा देवी में हमुमान मंदिर से दान पात्र चोरी
सुधीर शर्मा का सीएम पर पलटवार, बोले धर्मशाला रैली से लोगो ने किया किनारा, धर्मशला के लिए नही की कोई भी घोषणा
शिमला में ट्रक गिरा दो सगे भाइयों की मौत