आईजीएमसी में इंटर्न डॉक्टरों का प्रदर्शन रोजगार की मांग

शिमला. प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आइजीएमसी में इंटर डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है एजेंसी में 2016 बैच के इंटर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवारको आइजीएमसी परिसर में प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने बैनर व बोर्ड लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इंटर डॉक्टरों की मांग है कि 6 मई को उनका टर्न पूरा हो रहा है सरकार ने उनकी रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया है जिसको लेकर डॉक्टरों में रोष है डॉ रजत ने बताया कि वह 2016 की लगभग 300 डॉक्टर है जिनका 6 मई को टर्न पूरा हो रहा है सरकार ने उन्हें रोजगार देने का दावा किया था लेकिन अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया है उनका कहना था कि प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की पोस्ट खाली पड़ी है लेकिन सरकार नहीं भर रही है उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 महीने से सरकार के संपर्क में है स्वास्थ्य मंत्री से मिले हैं स्वास्थ्य सचिव से मिले हैं उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका कार्य पूरा होने पर उन्हें रोजगार दे दिया जाएगा लेकिन 2 दिन बचे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है उन्होंने कहा है कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में उन्हें भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा टॉर्च गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे 300 डॉक्टरों का चरण पूरा हो चुका है ऐसे में ही रोजगार की तलाश है प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है लेकिन सरकार डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर रही है

About Author