शिमला।जिले में।आत्महत्या करने के मामले थम नही रहे है आये दिन कहि न कही आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे है।ताजा मामले में शनिवार को सचिवालय में काम करने।वाले कर्मचारी ने नाभा में रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला रेलवे स्टेशन व भल्कू म्यूजियम के बीच में रेलवे ट्रैक से नीचे रेलिंग पर एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह लोगो ने रेलिंग से एक ब्यक्ति को लटके हुए देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतारा और जांच शुरू की ।जांच में सामने आया है कि
इस व्यक्ति का नाम मेहर सिंह जो सचिवालय में सुपरिटेंडेंट कॉन्फिडेंशियल ब्रांच में तैनात था इसकी उम्र 47 वर्ष थी । यह शिमला में नाभा सरकारी आवास ब्लॉक एस ,टाइप 2 सेट नंबर 154 में परिवार सहित रहता मूल रूप से सुंदर नगर जिला मंडी का रहने वाला था। पुलिस ने मामला।दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस मामले में जांच कर रही।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार