शिमला।राजधानी शिमला में आए दिन शव मिलने से सनसनी फैल गई है ताजा मामले में राजधानी शिमला के चम्याणा क्षेत्र में बंद कमरे में खून से लथपथ शव मिला है। इसके शरीर पर चाकू से एक नहीं बल्कि 5 वार किए गए थे। पूरा शरीर खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था। जिस चाकू से वार किए गए थे वह भी पुलिस को घटनास्थल पर ही बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी में उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर स्वजनो के सुपूर्द कर दिया है। वहीं मौके पर मिले चाकू को साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा मोबाइल फोन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को कमरे में कोई ऐसे साक्ष्य नहीं मिले जिससे यह पता चल सके कि यह हत्या है। न तो दरवाजे को तोड़ा गया है और न ही कमरे में किसी तरह के छिना झपटी यानि मारपीट का कोई साक्ष्य मिला है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान दुनी चंद (52) निवासी गढेरी सुन्नी के तौर पर की गई है। यह भट्टाकुफर में टेलरिंग की दुकान चलाता था। चम्याणा स्थित राजन एनक्लेव में किराए के कमरे में पिछले काफी समय से रहता था। पुलिस को इसकी सूचना पड़ोसियों ने दी। पड़ोसियों ने बताया कि वह पिछले काफी दिनों से कमरे से बाहर भी नहीं निकला। न ही उसके साथ किसी का झगड़ा था। न ही मारपीट की कोई आवाज उसके घर से सुनाई दी। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि चाकू के वार से इसकी हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि चाकू से खुद वार किए या किसी दूसरे ने इसे मारा इसकी अभी जांच की जा रही है। पुलिस ने चाकू को साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मौके पर कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है जिससे लग रहा हो कि किसी ने इसकी हत्या की है। यानि जबरन इसके कमरे में घुसा और हत्या की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी खुद मौके पर पहुंचे व पूरी घटना का मुआयना किया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने का अभी इंजतार किया जा रहा है। पुलिस की टीम ने मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है। इसमें जांच की जा रही है कि व्यक्ति किसके साथ फोन पर बात करता था। इसके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर उनके ब्यान लिए गए हैं।