शिमला। राजधानी शिमला में स्थित जीपीओ मैं सीबीआई दबिश का मामला सामने आया है गुरुवार शाम जैसे ही माल रोड पर लोगों को पता चला कि पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने दबिश दी है हड़कंप मच गया लोगों में एक ही सवाल था कि आखिर पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने क्यों दबिश दी है जानकारी के अनुसार
भर्तियों में धांधली की शिकायत पर सीबीआई पूछताछ करने पहुंची है सीबीआई रिकॉर्ड को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार प्रवर अधीक्षक पर अपने रिश्तेदारों को नियमों के विपरीत भर्ती और पोस्टिंग करने के आरोप।लगाए है। सीबीआई अभी जीपीओ में रिकार्ड खंगाल रहीं है।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*