शिमला।राजधानी शिमला में बीते मंगलवार को ओल्ड बस स्टैंड में एचआरटीसी कर्मियो द्वारा 2 युवको के साथमरपीट का मामला सामने आया था वही अब अब में एक महिला द्वारा बस कंडक्टर से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।मामले में अब ढली थाना में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार
हिमाचल की राजधानी शिमला में एचआरटीसी बस कंडक्टर के साथ महिला की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ है । इसमें एक महिला कंडक्टर के साथ जहां गाली – गलौज कर रही है , वहीं वह उसके साथ मारपीट भी करती नजर आ रही है । कंडक्टर ने मामले में अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है । ढली थाने में एचआरटीसी कंडक्टर पवन कुमार ने शिकायत दी कि वह बीते बुधवार को ढली से संजौली जाने वाली एक बस में ड्यूटी पर था । वहीं , ढली में एक महिला अपने बच्चे के साथ बस में चढ़ी । महिला ने कहा कि बच्चे का पास है । ऐसे में महिला ने बच्चे का पा दिखाया । बस पास में स्पेलिंग मिस थी , जिसे सही तरीके • पढ़ा नहीं जा सका । से इस मामले को लेकर महिला और कंडक्टर में कहासुनी हो गई । देखते ही देखते महिला ने कंडक्टर पर हमला कर दिया । बस में बैठी सवारियां हुईं परेशान वहीं , बस में बैठी सवारियां परेशान हुईं । सवारियों ने महिला द्वारा कंडक्टर के साथ की जा रही बदसलूकी का वीडियो बना दिया । हालांकि , कुछ देर के बाद महिला बस से उतर गई , इसके बाद मामला शांत हुआ ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की
शिमला के संजौली में लगाए गए सनातन सब्जी वाला के बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने की खरीदारी की अपील
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन