शिमला। राजधानी शिमला में स्थित जीपीओ मैं सीबीआई दबिश का मामला सामने आया है गुरुवार शाम जैसे ही माल रोड पर लोगों को पता चला कि पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने दबिश दी है हड़कंप मच गया लोगों में एक ही सवाल था कि आखिर पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने क्यों दबिश दी है जानकारी के अनुसार
भर्तियों में धांधली की शिकायत पर सीबीआई पूछताछ करने पहुंची है सीबीआई रिकॉर्ड को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार प्रवर अधीक्षक पर अपने रिश्तेदारों को नियमों के विपरीत भर्ती और पोस्टिंग करने के आरोप।लगाए है। सीबीआई अभी जीपीओ में रिकार्ड खंगाल रहीं है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार