शिमला। राजधानी शिमला में स्थित जीपीओ मैं सीबीआई दबिश का मामला सामने आया है गुरुवार शाम जैसे ही माल रोड पर लोगों को पता चला कि पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने दबिश दी है हड़कंप मच गया लोगों में एक ही सवाल था कि आखिर पोस्ट ऑफिस में सीबीआई ने क्यों दबिश दी है जानकारी के अनुसार
भर्तियों में धांधली की शिकायत पर सीबीआई पूछताछ करने पहुंची है सीबीआई रिकॉर्ड को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार प्रवर अधीक्षक पर अपने रिश्तेदारों को नियमों के विपरीत भर्ती और पोस्टिंग करने के आरोप।लगाए है। सीबीआई अभी जीपीओ में रिकार्ड खंगाल रहीं है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा