शिमला, राजधानी शिमला में रविवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर होटल की पार्किंग में जा गिरी। जिसमें कार में सवार 2 लोग घायल हो गए। हादसा छोटा शिमला थाना क्षेत्र के तहत सर्कुलर रोड पर हिमलैंड हॉटेल के पास पेश आया।जानकारी के मुताबिक़ रामपुर से दो लोग कार में सवार होकर शिमला की ओर जा रहे थे। इस दौरान सर्कुलर रोड पर कार अनियंत्रित हो गई, जोकि सड़क के पैरापिट को तोड़ते हुए होटल हिमलेंड की पार्किंग में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं जिसे ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि कार सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित है। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई राहगीर कार की जद में नहीं आया।
घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को गाड़ी से बाहर निकाल कर ईलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया। जहां चिकित्सक ईलाज कर रहे है।
More Stories
देव भूमि संघर्ष समिति का दावा पूरी संजौली मस्जिद अवैध, मस्जिद से जुड़े दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की जताई शंका
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं