शिमला, राजधानी शिमला में रविवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर होटल की पार्किंग में जा गिरी। जिसमें कार में सवार 2 लोग घायल हो गए। हादसा छोटा शिमला थाना क्षेत्र के तहत सर्कुलर रोड पर हिमलैंड हॉटेल के पास पेश आया।जानकारी के मुताबिक़ रामपुर से दो लोग कार में सवार होकर शिमला की ओर जा रहे थे। इस दौरान सर्कुलर रोड पर कार अनियंत्रित हो गई, जोकि सड़क के पैरापिट को तोड़ते हुए होटल हिमलेंड की पार्किंग में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं जिसे ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि कार सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित है। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई राहगीर कार की जद में नहीं आया।
घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को गाड़ी से बाहर निकाल कर ईलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया। जहां चिकित्सक ईलाज कर रहे है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार