शिमला : जिला शिमला में भी नशे का कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद जिला के ग्रामीण इलाकों में भी ये अपने पैर पसार रहा है। नशे का काला कारोबार दूरदराज के गांव तक फैलता जा रहा है।वही शहर में अपना जाल तेजी से फैल रहा है।
ताजा मामला जिला के चौपाल क्षेत्र का है। यहां पर नेरवा के के पास पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गांव व डाकखाना नेरवा के कृष्ण मंगलेट से 4.95 ग्राम चिट्टा/स्मेक बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह युवक चिट्टा के साथ जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरा मामला शिमला शहर का है। यहां पर चक्कर बैरियर के समीप पेट्रोलिंग के दौरान सेक्टर-2, न्यू शिमला निवासी मोती शर्मा से 42.74 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।
जनाकारी के अनुसार पुलिस जब गुरुवार देर शाम गस्त पर थी तब सूचना के आधार पर चक्कर बेरियर पर जब युवक की तलासी ली तो उसके पास 42.74ग्राम। चिट्टा मिला । इस मामले की जांच एलएएसआई रमेश लता कर रहीं हैं।
दोनों मामलों में पुलिस ने एनडी एन्ड पीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियो से यह पता लगा।रही है की यह चिट्टा कहा से लाये थे और कहा बेचना था। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नेरवा व शिमला शहर में चिट्टा पकड़ा है मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार