November 21, 2024

स्कूल उपकरण सप्लाई के काम।के एवज में लेक्चरर मांग रहा था रिश्वत , विजिलेंस ने कसा शिकंजा 

स्कूल उपकरण सप्लाई के काम।के एवज में लेक्चरर मांग रहा था रिश्वत , विजिलेंस ने कसा शिकंजा

शिमला।
स्कूल के लिए उपकरण सप्लाई के काम की एवज में रिश्वत मांगने वाले एक लेक्चरर पर विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर कंपनी के एक सेल्समैन की शिकायत पर की गई है।इस संबंध में विजिलेंस के नाहन थाना में पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कंपनी के सेल्समेन ने विजिलेंस को दी शिकायत में कहा था कि पांवटा साहिब के तरूवाला स्कूल का एक शिक्षक कंपनी से उपकरण सप्लाई करने के काम को अवार्ड करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। पंजाब की इस कंपनी को स्कूल के लिए उपकरण सप्लाई करने का काम मिला था। बताया जा रहा है कि जिस लेक्चरर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उसको इस काम का इंचार्ज बनाया गया था। आरोप है कि लेक्चरर कंपनी से पूरे काम की राशि का 20 फ़ीसदी कमीशन बतौर रिश्वत मांग रहा था। कंपनी को स्कूल के लिए उपकरण सप्लाई करने का काम 7.93 लाख रुपए में मिला था। मगर आरोप है कि इस काम को कंपनी को नहीं दिया जा रहा था। शिक्षक कंपनी के सेल्समैन पर पूरे काम की कुल राशि का 20 फ़ीसदी कमीशन मांग रहा था। यह सब बात दोनों के बीच फोन पर भी हुई। शिकायतकर्ता ने आरोपी शिक्षक का मोबाइल कन्वर्सेशन रिकॉर्ड कर ली और इसके आधार पर विजिलेंस में शिकायत दी। विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर नाहन थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की है। विजीलेंस इस मामले की जांच कर रही है।

About Author

You may have missed