शिमला, देवभूमि क्षत्रिय संगठन के नेताओ रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर व दीपक चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनको सुबह चार बजे गिरफ्तार करने की खबर है। इनको बालूगंज थाने द्वारा गिरफ्तार करने की ख़बर है। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। गौरतलब है कि बुधवार को क्षत्रिय संगठन ने स्वर्ण आयोग को एक्ट बनाने की मांग को।लेकर तारा देवी से प्रदर्शन शूरू किया था इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया था। जिसमे कई पुलिस कर्मचारी घायल हुए थे। घायलों का ईलाज आइजीएमसी में चल रहा है।
पुलिस ने इस सम्बंध में दो मामले दर्ज किये थे
देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा पर उपद्रव मचाने पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचने सहित अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज किए गए है। इसमें धारा 307 भी लगाई गई है। क्योंकि तारा देवी में पुलिस जवानों पर हमले की बात भी सामने आई है। पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 341, 353, 332, 307 IPC & 3 of the prevention of damage to public property act ओर इसी तरह 147, 148, 149, 341, 188 IPC & 3 of the prevention of damage to public property act के तहत दो मामले दर्ज़ किये हैं। मामले की जांच जारी है।
More Stories
आईजीएमसी ओर केएनएच में सुरक्षा कर्मियों ने ठप किया काम, नई कंपनी ने निकाले 25 गार्ड
आईजीएमसी के सुरक्षाकर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
एसजेवीएन के शेयर में पिछले 6 माह में 225 प्रतिशत की बढ़ौतरी 6 माह पहले 32.65 पैसे थी शेयर की वैल्यू अब 73.15 पैसे एसजेवीएन का शेयर