शिमला:जिले में नशे का काला कारोबार थम नही रहा है बल्कि अब यह तेजी से फैलने लगा है।आय दिन पुलिस नशे में संलिप्त लोगो को पकड़ रही है। ताजा मामले में पुलिस की एसआईयू की टीम ने संकटमोचन में गाड़ियों के चेकिंग के दौरान एक इनोवा गाड़ी की चेकिंग के दौरान 3 युवकों से 64ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को जब पुलिस तारादेवी संकटमोचन के पास एसआईयू की टीम गस्त पर थी तभी एक इनोवा गाड़ी नंबर एचपी 01ए-6835 में सवार 3 युवकों से जब पुलिस ने ये पूछा कि कहा से आ रहे हो तो तीनों हड़बड़ा गए पुलिस को शक हुआ ।पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन युवक जिसमे दीपक 30, सुनील नेगी 38, सुनील चौहान 40 की तब तलाशी ली तो उनके पास से एक पैकेट मिला ।पुलिस ने जब वह पैकेट की जांच की तो उसमें 64.43ग्राम चिट्टा था। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को शक है कि कही इनके तार नशा तस्करो से तो नही जुड़े है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी मोहित चावला ने मामले की पुस्टि की है।
More Stories
शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज