शिमला। जिले मे आगजनी के मामले थम नही रहे है आए दिन आग लगने से लाखों का नुकसान हो रहा है। ताजा मामले में
रोहड़ू के चिडग़ांव में रात 2.30 गांव दिवदी , तहसील जिला शिमला में मनोज कुमार की दो मंजिला गऊशाला में अचानक आग लगी । जिसमे एक गाय अधजली अवस्था मे मृत पाई गई तथा तीन मेमने व क़रीब 20 मुर्गे/मुर्गियां भी जल गईं । स्थानीय गाँव वालों द्वारा ही आग को जल्दी बुझाया गया । जिसकी सूचना थाना पर आज समय करीब 11.30बजे दिन को मिली । जिस पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ शाला मे जब आग लगी लोग सो रहे थे। आग की लपटों की आवाज से स्थानीय लोग उठे तो देखा कि आग लगी हुई है। लोगो ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा होने से आग भड़कती गयी जिससे मवेशी जल गए। गोरतलब है कि शिमला मे इससे पहले भी आगजनी के मामले सामने आ चुके है जिसमें काफी नुकसान हुआ है। आग किसी कारण लगी अभी यह पता नही चला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
सुक्खू सरकार के 100 दिन पूरे, CM बोले- हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए कर रहे काम
शिमला में शराबी बेटे ने किया बाप का मर्डर, शराब की बोतल से किया वार
एचपीयू के प्रो वीसी ज्योति प्रकाश ने दिया इस्तीफा