दस लाख के जेवरात चुराने वाले 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोचे , चुराए गए आधे आभूषण भी बरामद

 

शिमला।रामपुर नगर परिषद पिप्टी वार्ड से करीब 10 लाख के जेवरात चुराने वाले युवकों को रामपुर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर दबोचने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिप्टी निवासी परीक्षित नेगी करीब 2 माह बाद जब अपने पिप्टी निवास पर 6 फरवरी को पहुंचे तो घर के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने अपने कीमती सामान की खोज की तो वह भी घर से गायब पाया गया करीब दस लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोर ले उड़े थे। इसकी सूचना उन्होंने रामपुर शहर पुलिस चौकी को 7 फरवरी को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे से भी कम समय में दो चोरों को रामपुर बाजार से पकड़ा चोरी करने वाला एक युवक बॉबी कृष्ण उम्र 25 साल पुत्र घन प्रकाश निवासी पंगी कल्पा जिला किन्नौर का निवासी है जबकि उज्ज्वल पंडित पुत्र राज कुमार उम्र 26 वर्ष रामपुर के वार्ड नंबर 3 का निवासी है. अरोपिओं से करीब ढाई किलो चांदी भी बरामद की गई जिसे उन्होंने जेवरात पर पॉलिश करने वाले शुभम पांडे उम्र 43 साल, जो कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, को बेचा था उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त वारदात की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को दबोच ने में सफलता है। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए जेवरात की कीमत आठ से दस आंकी गई है जिसमें करीब आधा माल बरामद कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वालों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है और जल्द ही बाकी माल भी बरामद कर लिया जाएगा।

 

About Author