शिमला के रामपुर में क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद व्यक्ति ने महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला

शिमला।उपमंडल रामपुर की डंसा पंचायत के नोगीधार में क्रिकेट खेल को लेकर एक व्यक्ति ने एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे महिला को चोटें और एक अन्य महिला भी इसमें जख्मी हुई है। जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी पहुंचाया गया। पुलिस ने मिली सूचना के मुताबिक घायल हुई महिला राम प्यारी पत नि केशव गांव नोगीधार डाकघर ड सा तहसील रामपुर ने बताया कि नो
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*