बजट सत्र में सरकार को घेरेंगे विधायक राकेश सिंघा,कर्मचारियों और आम जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

शिमला।,,,23 फरवरी से शुरू होने वाले हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र को लेकर ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। विधायक सरकार को स्वर्ण आयोग के गठन, आउटसोर्स कर्मचारियों को नीति बनाने,102 व 108 के कर्मचारियों को निकाले जाने,न्यू पे स्केल में विसंगतियों, ओपीएस को लागू करने और सेब बागवानों के मुद्दों को लेकर बजट सत्र में सरकार पर बरसने वाले हैं।
,,शिमला में पत्रकार वार्ता कर राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है।जानबूझकर सरकार कर्मचारियों के मसलों को आगे से आगे लटका रही है।महँगाई और रोजगार देने को लेकर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है।आउटसोर्स कर्मचारियों और न्यू पे स्केल को सरकार अभी भी उलझन में है।सरकार कर्मचारियों के मसलों को हल करें और आम जनता के लिए राहत देने का काम करें।
उन्होंने कहा कि आउट सोर्स मुद्दे पर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार बैठक में नही आये। सिंघा ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि मंत्री बुलाए ओर ठेकेदार नही अये। उन्होंने कहा कि ऑउट सोर्स मुद्दे पर सरकार गम्भीर नही है।उनका कहना था । 108,102 कर्मचारियो को निकाला जा रहा है क्यो की उन्हें लाखों रूपये ना देना पड़े। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियो को 108,102 के लिए रखा गया गया है उन्हें भी नियुक्ति पत्र नही दिया है। सिंघा ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करना नही चाहती है क्यो की जहाँ ,जहा भाजपा सरकार गयी वही पुरानी पेंशन खत्म कर दी गयी है।,,,
विधायक राकेश सिंघा ने बजट सत्र के लिए मुद्दों पर लोगों से भी सुझाव मांगे हैं।

About Author