शिमला:जिले में नशे का काला कारोबार थम नही रहा है ।आये दिन पुलिस नशा तस्करो को पकड़ रही है । बाबजूद इसके नशा तस्कर तस्करी करने से बाज नही आ रहे है।
ताजा मामले में पुलिस ने पंजाब रोडवेव की बस में सोलन से शिमला आ रही बस में एक युवक से 7.92ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमबार देर शाम बालूगंज पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सोलन पंजाब रोडवेज की बस में शिमला आ रहा है उंसके पाए नशे का सामान है। पुलिस ने टुटू मोड़ के पास पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी- 05 ए के-1736 में सफर कर रहे गौरव 31 के युवक की जब तलाशी ली तो पुलिस को उंसके पास से 7.92ग्राम चिट्टा बरामद किया है।।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ओर मामले।की जांच कर रही है।।
एसपी मोहित चावला ने मामले की पुस्टि की है।
More Stories
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन
डीए में भी मुख्यमंत्री ने किया 1% का हेर फेर : सिकंदर