शिमला:जिले में नशे का काला कारोबार थम नही रहा है ।आये दिन पुलिस नशा तस्करो को पकड़ रही है । बाबजूद इसके नशा तस्कर तस्करी करने से बाज नही आ रहे है।
ताजा मामले में पुलिस ने पंजाब रोडवेव की बस में सोलन से शिमला आ रही बस में एक युवक से 7.92ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमबार देर शाम बालूगंज पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सोलन पंजाब रोडवेज की बस में शिमला आ रहा है उंसके पाए नशे का सामान है। पुलिस ने टुटू मोड़ के पास पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी- 05 ए के-1736 में सफर कर रहे गौरव 31 के युवक की जब तलाशी ली तो पुलिस को उंसके पास से 7.92ग्राम चिट्टा बरामद किया है।।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ओर मामले।की जांच कर रही है।।
एसपी मोहित चावला ने मामले की पुस्टि की है।
More Stories
शिमला के ऐतिहासिक तारा देवी में हमुमान मंदिर से दान पात्र चोरी
सुधीर शर्मा का सीएम पर पलटवार, बोले धर्मशाला रैली से लोगो ने किया किनारा, धर्मशला के लिए नही की कोई भी घोषणा
शिमला में ट्रक गिरा दो सगे भाइयों की मौत