सोलन : परमाणु शिमला हाईवे पर जाबली के समीप दो गठड़ियो में मिले दो महिलाओ के शव ,इलाके में फैली सनसनी , शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त , 30 से 32 आयु के बिच के लग रहे है शव ,एएसपी अशोक वर्मा ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार आज देर शाम कुछ रेहड़ी वालों ने जावली पंचायत प्रधान को यह सूचना दी कि सड़क के किनारे दो गठड़िया पड़ी हुई है जिसमें शव हो सकता है जिस पर पुलिस को इस बारे सूचना दी गई। जिसपर डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील किया वहीं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकरगठड़ियो को खोला तो पाया कि इसके बीच 2 महिलाओं के शव है जिनकी आयु करीब 30 से 32 वर्ष के बीच लग रही है दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ईएसआई हॉस्पिटल परमाणु भेज दिया है कल सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उसी के बाद ही मोत के करने का पता चल पायेगा। वही पुलिस हर पहलु की बारीकी से जाँच कर रही है . इस से पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके है
Big breaking परमाणु शिमला हाईवे पर जाबली के समीप दो गठड़ियो में मिले दो महिलाओ के शव ,इलाके में फैली सनसनी , शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त , 30 से 32 आयु के बिच के लग रहे है शव

More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*