शिमला ।जी में आगजनी की घटनाएं हम नहीं रही है आए दिन आगजनी होने से भारी नुकसान हो रहा है ताजा मामले में मशोबरा के बलदेया में एक निजी होटल में आग लग जाने का मामला।सामने आया है जिसमे एक ब्यकित धुंए से बेहोश हो गया उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। जबकि एक चौपाल एक।सिबिल सप्लाई की दुकान में आग लग जाने का मामला सामने आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि बल्देया में सिमरन भोजनालय में आग लग गयी सूचना मिलने पर छोटा शिमला से फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में भोजनालय के अंदर सो रहा दिल्लू राम पुत्र गोरिया राम गांव तो तगैणी डाकखाना बल्देया उम्र 45 साल झुलस गया था जिसे भोजनालय के कर्मचारियों ने अंदर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए पीएचसी मशोबरा ले गए। आगजनी से 3 बेड गीजर 4 कुर्सियां टेबल अलमारी दरवाजे खिड़कियां तथा कपबोर्ड जलने का नुक़सान हुआ है जिसका आंकलन अग्निशमन विभाग ने करीब 100000 का आंका है।
वही चौपाल में एक सिविल सप्लाई की दुकान में आग लग जाने का मामला सामने आया है जी आज रविवार सुबह लगी है चीनी में दुकान का नुकसान हुआ है जबकि कोई जानी नुकसान नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार
जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननहार में खाद्य आपूर्ति विभाग की उचित मूल्य की दुकान में आज प्रातः आग लग गई l जिसमें लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है और आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है
l जिला अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुस्टि की है।
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*